DN Exclusive लखनऊ: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कंपकंपाती ठंड में मुसाफिर लाचार

डीएन ब्यूरो

उत्तर भारत में छाये घने कोहरे के कारण ट्रेनो की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है, जिस कारण इस दौरान यात्रा करने वाले मुसाफिरों की मूसीबतें और भी बढ़ गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम 31 दिसंबर की रात राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची और कड़के की ठंड में सफर कर रहे यात्रियों से रूबरू हुई। जाने यात्रियों की समस्याएं..



लखनऊ: ठंड की वजह से पूरा भारत ठिठुर रहा है, कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेन लेट चल रही है और कई ट्रेनों को रदद् भी कर दिया गया है। यात्रा करने वाले यात्रियों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड और कोहरे के बावजूद भी राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में ऐसे यात्री मौजूद हैं, जो कई घंटों से अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे है। लेकिन उनकी ट्रेनें 8 से 10 घंटे देरी से चल रही है। ट्रनों की इस देरी ने इन मुसाफिरों की मूसीबतें और भी बढ़ा दी हैं। 

 

य़ात्रा का उत्साह हुआ कम

चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों की दिक्कतों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने जब इन मुसाफिरों से बात की तो उनकी कई समस्याएं सामने आयी। डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए राजधानी लखनऊ के अनूप गुप्ता ने बताया कि उन्हें हिमगिरि एक्सप्रेस से जालंधर जाना था, ट्रेन का टाइम शाम 7:40 पर था लेकिन बाद में पता चला की ट्रेन 3 घंटे देरी से चल रही है। ट्रेन की देरी ने उनके यात्रा के उत्साह को कम कर दिया है।

 

पंजाब मेल 12 घंटे लेट

राजधानी लखनऊ के तरुण मिश्रा को पंजाब मेल से कोलकाता जाना था। जिसको सुबह 10 बजे लखनऊ पहुंचना था। लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि ट्रेन रात में 10 बजे आएगी और यह ट्रेन 12 घंटे लेट से चल रही है। उन्होंने बताया कि सुबह से वह प्लेटफार्म पर ही रुक कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। जाड़े के मौसम में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ट्रेनों को लेट होने से बचाया जा सकता है और सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। 

प्लेटफार्म पर ठिठुरन

एक अन्य यात्री फरहाना खातून ने बताया कि उनकी ट्रेन भी लेट है। जिसके वजह से प्लेटफार्म पर ठिठुरते हुए उन्हें ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने भी सरकार से ट्रेनों की लेटलतीफी की ओर अपना ध्यान देने की अपील की। 

 

ट्रेनों के इंतजार को मजबूर मुसाफिर

आम्रपाली एक्सप्रेस से बरौनी को जाने वाले सूरज प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन का इंतजार करते मिले। उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेन 9 घंटे लेट है। जिसके कारण वह शाम 4 बजे से ही ट्रेन के इंतजार कर रहे हैं। जाड़े के मौसम में ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और वह प्लेटफार्म पर ही ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करने के लिए मजबूर हैं।
 










संबंधित समाचार