लखनऊ: सरकारी दफ्तरों के बाहर चला ट्रैफिक चेकिंग अभियान, कटे कई चालान

आम जनता को आये दिन यातायात नियमों के प्रति आगाह करने के लिये तरह-तरह के अभियान चलाये जाते है लेकिन आज सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिये एक अनूठी पहल शुरू की गयी। पूरी खबर..

Updated : 2 May 2018, 4:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कुशीनगर में हुए दिल दहलाने वाले हादसे के बाद ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर योगी सरकार द्वारा अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देशों का असर अब सड़क व चौराहों से शुरू होकर सरकारी दफ्तरों तक जा पहुंचा है। इसी कड़ी में आज राजधानी के सरकारी दफ्तरों के बाहर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तगड़ा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। यह दो दिवसीय अभियान 4 मई तक चलेगा।

अभियान के पहले दिन आज राजधानी के अलग-अलग सरकारी दफ्तरों के बाहर जिन कर्मचारियों-अधिकारियों को बिना हेलमेट व सीट बेल्ट बांधे पकड़ा गया, उनका मौके पर ही चालान कर दिया गया।

राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा भवन के बाहर आज सुबह 20 से अधिक सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों का चालान किया गया और उन्हें सख्त हिदायत भी दी गई। जिन गाड़ियों का चालान हुआ उसमें पुलिस प्रशासन समेत दूसरे कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की गाड़ियां भी मौजूद रही।

इस अभियान की सबसे बड़ी बात यह रही कि इस दौरान पुलिस महकमें के एक आला अफसर की भी गाड़ी का चालान किया गया, जिसमें ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी। सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद सरकारी दफ्तरों के बाहर शुरू हुए औचक अभियान को देखकर तमाम कर्मचारी और अधिकारी सकते में आ गए। 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीटीओ एन के बाजपेई ने बताया कि इस चेकिंग अभियान का मकसद सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि इस चेकिंग अभियान के दौरान 20 से अधिक टीमें लखनऊ के अलग-अलग दफ्तरों के बाहर चेकिंग अभियान चला रही हैं। जिसमें केवल इंदिरा भवन के बाहर सुबह 22 गाड़ियों का चालान किया गया।
 

Published : 
  • 2 May 2018, 4:59 PM IST

Related News

No related posts found.