लखनऊ: ट्रैक्टर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

डीएन संवाददाता

किसानों को धोखे में रखकर उनका ट्रैक्टर दूर-दराज के इलाकों में बेचने वाले गिरोह का लखनऊ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है।

ट्रैक्टर चुराने वाले गिरोह की जानकारी देती पुलिस
ट्रैक्टर चुराने वाले गिरोह की जानकारी देती पुलिस


लखनऊ: किसानों को धोखे में रखकर उनका ट्रेक्टर दूर-दराज के इलाकों में  बेचने वाले गिरोह का लखनऊ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी भागने में फरार हो गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 6 ट्रैक्टर बरामद हुये है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के नाम प्रेम वर्मा, वीरपाल वर्मा, संदीप वर्मा हैं। वहीं मामलें में सोनू वर्मा फरार है। इस मामलें में ट्रेक्टर मालिकों ने मुकदमा भी दर्ज करा रखा था।

लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार ने मामलें की जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह के मेंबर उन किसानों को अपना निशाना बनाते थे जो बैंक से लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदते थे। ये शातिर लोग किसानों को हर महीने 10 से 15 हजार रुपए किराया देने का झांसा देते थे। साथ ही 1 या 2 महीनें किराया देने के बाद किराया देना बंद कर देते थे। वहीं उन ट्रैक्टरों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे नेपाल सहित दूर-दराज के इलाकों में बेच देते थे।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि जिन लोगों के ट्रेक्टर इस गिरोह ने किराये पर लेकर बेच दिया था। इस मामलें में  ट्रैक्टर  मालिकों ने मुकदमा भी दर्ज करा रखा था। पुलिस ने बताया कि लखनऊ के नहर रोड स्थित बाबा कबाड़ी की दुकान से 6 ट्रेक्टर बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: 70 लाख के पुराने नोटों के साथ तीन गिरफ्तार

ट्रेक्टर मालिकों में छाई खुशी

मामले का खुलासा होने से  ट्रैक्टर मालिकों में खुशी छा गई। वहीं उन्होनें पुलिस के इस गुड वर्क की तारीफ करते हुए एसएसपी दीपक कुमार को फूल देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुये पुष्पेन्द्र यादव ने बताया की उन्होनें तो ट्रेक्टर मिलने की उम्मीद ही खो दी थी लेकिन अब ट्रेक्टर वापस मिलने पर काफी अच्छा लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों पर धारा 406,411,420,467,468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।










संबंधित समाचार