Yogi Adityanath Oath Ceremony: सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल के कुल 51 सदस्य लेंगे शपथ, पुराने 22 मंत्रियों को भी कैबिनेट में जगह, देखिये सूची

डीएन ब्यूरो

लखनऊ के इकाना स्टेडियम शाम 4 बजे योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल के कुल 51 सदस्य पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण के लिये बना भव्य मंच
इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण के लिये बना भव्य मंच


लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर योगी आदित्यनाथ सरकार की आज ताजपोशी होने जा रही है। शाम 4 बजे सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, लखनऊ में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक नई सरकार के मंत्रिपरिष में सीएम योगी समेत कुल 51 सदस्य होंगे, जिनमें 2 डिप्टी सीएम और 45 मंत्री होंगे। नये मंत्रिमंडल में योगी सरकार के पिछले 22 मंत्रियों को भी जगह दी गई है।  

इकाना स्टेडियम में योगी सरकार की ताजपोशी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। विधायक और आमंत्रित नेता नेता शपथ ग्रहण समारोह के लिये पहुंचने लगे हैं। इकाना स्टेडियम में बने भव्य मंच पर 70 में से 48 कुर्सियां अलग लगी हैं। विशिष्ट मेहमानों के लिए कुर्सियां आगे लगी हैं। स्टेज की प्रथम पंक्ति में 22 कुर्सियां लगाई गई हैं। इस बार यूपी सरकार का मंत्रिपरिषद मुख्यमंत्री समेत 51 सदस्यों का होगा।

योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के संभावित मंत्रियों की सूची

केशव प्रसाद मौर्य
ब्रजेश पाठक
सुरेश खन्ना
जितिन प्रसाद
सूर्य प्रताप शाही
स्वतंत्र देव सिंह
संजय निषाद
जयवीर सिंह
अरविंद कुमार शर्मा
राजेश्वर सिंह
जेपीएस राठौर
बेबीरानी मौर्य
असीम अरुण
सतीश शर्मा
सरिता भदौरिया
धर्मवीर प्रजापति
गिरीश यादव
दानिश आजाद
संदीप सिंह
आशीष पटेल
भूपेन्द्र चौधरी
बलदेव औलख
प्रतिभा शुक्ल
दयाशंकर सिंह
नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'
सिद्धार्थनाथ सिंह
अनूप वाल्मीकि
धर्मवीर प्रजापति
सुरेश राही
अरुण कुमार
सोमेन्द्र तोमर
नितिन अग्रवाल
योगेंद्र उपाध्याय
केपी मलिक
संजीव गोंड










संबंधित समाचार