लखनऊ: पुनर्बहाली के आश्वासन पर स्वास्थ्य रक्षकों ने जताया कैबिनेट मंत्री रीता जोशी का आभार

डीएन संवाददाता

यूपी के अलग-अलग जिलों से लखनऊ पहुंचे स्वास्थ्य रक्षकों ने मंत्री रीता जोशी से अपनी मांगो को पूरा करने की दिशा में यूपी सरकार द्वारा सहमति जतायें जाने को लेकर उनका आभार जताया। पूरी खबर..



लखनऊ: कई सालों से बहाली की मांग को लेकर प्रदेश भर में कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके यूपी के हजारों स्वस्थ रक्षकों की मांग पर यूपी सरकार ने सहमति जता दी है। जिसके बाद उत्साहित स्वास्थ्य रक्षकों ने आज बड़ी तादाद में प्रदेश की  कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के आवास पर जाकर उनका आभार जताया।

दरअसल साल 2002 से केंद्र सरकार की विलेज हैल्थ गाइड स्कीम के अंर्तगत काम कर रहे इन 87 हजार 5 सौ जन स्वास्थ्य रक्षकों की चलाई जा रही योजना को केंद्र ने राज्य सरकार में स्थानांतरित कर दिया था। वहीं राज्य सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

जिसके बाद से लगातार स्वास्थ्य रक्षक अपनी बहाली की मांग कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने स्वस्थ रक्षकों की योजनाओं को बढ़ाने को लेकर भरोसा दिलाया है। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली को लेकर सरकार आगे कदम बढ़ाएगी।

जनस्वास्थ्य रक्षकों का कहना है कि उनकी बहाली के साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही बताया कि बीते सालों में महामारी का रूप ले चुके चेचक और पोलियो उन्मूलन में भी जन स्वास्थ्य रक्षकों का मत्वपूर्ण योगदान रहा था। 
 

यह भी पढ़ें | यूपी में तीसरे चरण में 3 बजे तक हुआ 51.24 फ़ीसदी मतदान










संबंधित समाचार