UP Election 2022: यूपी चुनाव में हार को लेकर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, बैलेट पेपर पर सपा 304 सीटें जीती, ईवीएम ने किया खेल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में सपा 304 सीटों पर जीती लेकिन ईवीएम ने बड़ा खेल किया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

यूपी चुनाव नतीजों के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने EVM पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)
यूपी चुनाव नतीजों के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने EVM पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। यूपी चुनाव में हार को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी ने 304 सीटें जीती लेकिन ईवीएम के वोटों की गिनती में भाजपा जीती। उन्होंने आरोप लगाया कि कि ईवीएम ने बड़ा खेल किया है।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार ने कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा से बगावत कर पाला बदल दिया था और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये थे। चुनाव के दौरान उन्होंने सीएम योगी समेत भाजपा पर कई तरह के बड़े हमले भी बोले।

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक ट्विट किया। इस ट्विट में उन्होंने लिखा “बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है”।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बार समाजवादी पार्टी से यूपी की फाजिलनगर विधानसभा सीट सेस चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। यहां से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा को जीत मिली। मौर्य 2007 से 2022 तक कुशीनगर जिले के अपने पारंपरिक सीट पडरौना से विधायक रहे हैं। 2016 में भाजपा में आने से पहले वो बसपा के साथ थे।










संबंधित समाचार