लखनऊः सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने योगी सरकार और पुलिस को बताया नाकाम

डीएन संवाददाता

सपा मुख्यालय में सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए यूपी में कानून व्यवस्था को दयनीय बताया। इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।



लखनऊः उत्तरप्रदेश में हुई कई आपराधिक वारदातों के बाद यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर हमलावर हो गई है। आज यूपी में खराब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने योगी सरकार पर जमकर हमले किए। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ अपराध की घटनाएं हो रही हैं। 

इन सारी घटनाओं को रोक पाने में पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने विधानसभा के बाहर आलू फेंकने की घटना को लेकर भी योगी सरकार पर हमले किए। सपा प्रवक्ता ने कहा की यदि किसान को उसकी उपज का उचित दाम नहीं मिलेगा। तो वह गुस्सा तो जाहिर करेगा ही।

उन्होंने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि किसानों को इस तरह के कदम उठाने की ज़रूरत ही ना पड़े। इस मौके पर उन्होंने यूपी में होने वाली बलात्कार, लूटपाट, हत्या जैसी घटनाओं को योगी सरकार और पुलिस की बड़ी नाकामी बताया।

यूपी में निवेश पर भी उठाए सवाल
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट कराने की तैयारी हो रही है, जबकि अपराधी एक के बाद एक संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिनके कारण यूपी की जनता में भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि कानून व्यवस्था का यही हाल रहा तो कोई भी बिजनेसमैन यूपी में निवेश करने से पहले सौ बार सोचेगा।










संबंधित समाचार