

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों की राजनीतिक समीक्षा जारी है। हर पार्टी अपने-अपने हिसाब से नये-आंकड़े सामने लेकर आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अब चुनाव नतीजों को लेकर नया हिसाब जारी किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों की राजनीतिक समीक्षा पार्टियां अपने-अपने तरीके से करने में लगी हुई। हर पार्टी अपने-अपने हिसाब से नये-आंकड़े सामने लेकर आ रही है और नये दावे कर रही है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी चुनाव नतीजों को लेकर नये आंकड़े लेकर सामने आये हैं। अखिलेश यादव ने दावा किया कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट मिले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता”!
अखिलेश यादव ने एक ट्विट करके कहा कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।
पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।
पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया।
सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 15, 2022
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विट में आगे लिखा कि पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!
No related posts found.