UP Election: अखिलेश यादव बोले- सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता, पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5 फीसदी वोट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों की राजनीतिक समीक्षा जारी है। हर पार्टी अपने-अपने हिसाब से नये-आंकड़े सामने लेकर आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अब चुनाव नतीजों को लेकर नया हिसाब जारी किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव ने उठाया पोस्टल बैलेट का मुद्दा (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव ने उठाया पोस्टल बैलेट का मुद्दा (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों की राजनीतिक समीक्षा पार्टियां अपने-अपने तरीके से करने में लगी हुई। हर पार्टी अपने-अपने हिसाब से नये-आंकड़े सामने लेकर आ रही है और नये दावे कर रही है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी चुनाव नतीजों को लेकर नये आंकड़े लेकर सामने आये हैं। अखिलेश यादव ने दावा किया कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट मिले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता”!  

अखिलेश यादव ने एक ट्विट करके कहा कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। 

यह भी पढ़ें | UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विट में आगे लिखा कि पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!  

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा के चौथे चरण का कार्यक्रम जारी, 16 नवंबर को गाजीपुर से जाएंगे आजमगढ़










संबंधित समाचार