सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सख्त नाराज, नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा मानहानि का नोटिस, जानिये पूरा मामला

नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में नाम आने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बेहद नाराज है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 August 2022, 7:07 PM IST
google-preferred

नोएडा: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी मामले में नाम लिये जाने से नाराज सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को मानहानी का नोटिस भेजा है। 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को 11,50,50,000 (11 करोड़ 50 लाख 50 हजार) रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। दरअसल, श्रीकांत त्यागी की कार पर एमएलए का स्टीकर मिला था। आरोप था कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने ही श्रीकांत त्यागी के एमएलए का स्टीकर दिया। अब मौर्या ने पुलिस कमिश्नर पर श्रीकांत त्यागी मामले में उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है और इसी को लेकर मानहानि का नोटिस दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि श्रीकांत त्यागी मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने विधानसभा पास को लेकर श्रीकांत त्यागी मामले में बिना जांच-पड़ताल किए गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया। उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने संबंधी कानूनी नोटिस भेजा है।
 

Published : 
  • 13 August 2022, 7:07 PM IST

Related News

No related posts found.