UP: लखनऊ में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दुकानदार ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। आरोपी मौके से फरार है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर हमला
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर हमला


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक दुकानदार द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किये जाने की खबर है। इस हमले में दो पुलिस वाले घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है। पुलिस टीम पर हमला करने वाला दुकानदार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि कोरोना काल में दुकान बंद कराने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार में पुलिस कर्मियों पर हमला किया।  

पुलिस टीम पर हमला करने की यह घटना चिनहट थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि पुलिस टीम कोरोना कर्फ्यू के चलते दुकान बंद करवाने चिनहट क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र पहुंची थी। पुलिस वहां दुकानों को बंद कर रहा थी। इसी दौरान एक दुकानदार रामेश्वर लोधी ने पुलिस कर्मियों पर अचानक हमला बोल दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दूसरे पुलिसकर्मी को भी चोटें लगी हैं।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

जानकारी के मुताबिक आरोपी दुकानदार रामेश्वर लोधी ने पुलिस कर्मियों पर बांस की बल्ली और तराजू व बट्टे से हमला किया। जिससे एक पुलिस कर्मी का सिर फट गया और दूसरा भी बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया है।

सूचना पाकर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। फरार दुकानदार की तलाश जारी है। इसके साथ ही मामले की भी जांच की जा रही है। बताया जाता है कि दुकानदार ने जख्मी पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत










संबंधित समाचार