लखनऊ: वसीम रिजवी के खिलाफ F.I.R न लिखे जाने पर मुस्लिम महासभा ने किया एसएसपी आफिस का घेराव
लखनऊ में मुस्लिम महासभा ने शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा मदरसों पर दिये गये बयानों के विरोध में आज एसएसपी ऑफिस का घेराव किया और उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
लखनऊ: मुस्लिम महासभा ने शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा मदरसों पर दिये गये बयानों के विरोध में आज एसएसपी आफिस का घेराव किया और उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।
मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शेख ताहिर सिद्दीकी ने बताया कि वसीम रिजवी ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड को आतंकवादी शाखा बताया था वहीं, मदरसों में आतंकवादी शिक्षा देने की बात कही थी। उनके इस बयान पर मुस्लिम महासभा द्वारा लगातार एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है। इसपर आक्रोश जताते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वली मोहम्मद ने कहा कि वसीम रिज़वी लगातार मुस्लिम समुदाय के मदरसों व पर्सनल लॉ बोर्ड को आतंकवादी शाखा का नाम देकर लोकतंत्र व संविधान का मजाक बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
UP: वसीम रिजवी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, ड्राइवर की पत्नी ने लगाये यौन शोषण कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी ने बताया कि उनके द्वारा हज़रतगंज व हसनगंज थाना में पूरे तथ्यों के साथ मुकदमा लिखाने के लिए तहरीर भी दी थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं, ताहिर सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बदसलूकी की, जिसे उन्होंने लोकतंत्र की हत्या बताया। पुलिस द्वारा महासभा के लोगों से बदसलूकी करने व मुकदमा न लिखे जाने पर शेख ताहिर सिद्दीकी ने कहा कि वसीम रिज़वी को सत्ता व आरएसएस का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वसीम रिज़वी के बयान से मुस्लिम महासभा को ठेस पहुंची है और समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर शेख सिद्दीकी ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि गई तो वे जोरदार प्रदर्शन कर खुद की गिरफ्तारी देंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात