अखिलेश यादव ने यूपी में MLC की 36 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए निकाला नया तरीका, इच्छुक नेताओं से मांगा आवेदन

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार नया तरीका निकाला है। अखिलेश के निर्देंशों पर सपा ने इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 January 2022, 12:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने राज्य की 35 स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद के 36 सदस्यों के द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है। 36 सीटों पर दो चरणों पर चुनाव होंगे। राज्य विधान परिषद की 36 सीटों के लिये भी एमएलसी प्रत्याशियों के चयन के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार नया तरीका निकाला है। इसके लिये सपा ने एमएलसी के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगा है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों पर पार्टी ने इसके लिये एक सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी है, जिसमें एमएलसी पद के इच्छकों और दावेदारों से पार्टी ने जल्द से जल्द पार्टी कार्यालय में अपना आवेदन जमा कराने की अपील की है।

इसके लिये सपा ने एक ट्विट भी किया है, जिसमें लिखा है “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के सदस्यों के चुनाव के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। सभी आवेदक अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में अतिशीघ्र जमा कराएं”।

चुनाव कार्यक्रम

बता दें कि यूपी विधान परिषद के 36 सदस्यों का कार्यकाल सात मार्च को समाप्त हो रहा है। इसके लिये पहले चरण के तहत 30 सीटों पर चुनाव होगा जिसके लिए अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी तथा मतदान तीन मार्च को होगा। वहीं, दूसरे चरण की छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी और मतदान सात मार्च को होगा। दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 12 मार्च को करायी जाएगी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से दो सदस्य चुने जाएंगे।

No related posts found.