

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव के लिये हो रही वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने जौनपुर विधानसभा के कुछ बूथों पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग व जिला प्रशासन से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। आज 9 जिलों में 54 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने जौनपुर विधानसभा के एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी एवं ग्राम प्रधान पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया है। सपा ने आजमगढ़ में भी फर्जी वोटिंग करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग व जिला प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेने और तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा के अंतिम चरण के लिये हो रही वोटिंग के बीच कई तरह की शिकायतें की है, जिनमें अधिकतर शिकायतें ईवीएम में खराबी और मतदान में बिलंब होने से जुड़ी हुई है। लेकिन इन सबके बीच सपा ने जौनपुर और आजमगढ़ के कुछ बूथों पर फर्जी वोटिंग कराने की शिकायत की है।
जौनपुर जिले की जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-243 पर पीठासीन अधिकारी एवं गांव के प्रधान फर्जी वोट डलवा रहे हैं।
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
@ECISVEEP @ceoup @DMjaunpur @jaunpurpolice
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
सपा ने अपने एक ट्विट में लिखा है कि जौनपुर जिले की जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-243 पर पीठासीन अधिकारी एवं गांव के प्रधान फर्जी वोट डलवा रहे हैं।
जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या-108, 109, 111 पर फर्जी वोट डलवा रहे हैं। जेडीयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह बूथ पर आकर धमकी दे रहे हैं।
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें @ECISVEEP @ceoup @DMjaunpur @jaunpurpolice
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
सपा ने इसी तरह लिखा की आजमगढ़ जिले की आजमगढ़ विधानसभा-347 के बूथ संख्या-357 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
आजमगढ़ जिले की आजमगढ़ विधानसभा-347 के बूथ संख्या-357 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
सपा ने इसी तरह ट्विट कर लिखा कि जौनपुर जिले की ही जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-276 पर ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या-108 पर फर्जी वोट डलवा रहे हैं। बुजुर्ग मतदाताओं से जबरदस्ती वोट डलवाया जा रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें @ECISVEEP @ceoup @DMjaunpur @jaunpurpolice
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
सपा ने एक और शिकायत में कहा कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या-37, 38 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों को धमका रहे हैं।
No related posts found.