UP Election: यूपी में मतदान के बीच कई जगहों पर ईवीएम में खराबी, सपा ने की बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग की शिकायत
उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण के लिये वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी के मामले सामने आये हैं। सपा ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग की भी शिकायत की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है। यूपी में आज इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। यूपी में जारी पांचवें चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग के गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है। इसके अलावा सपा ने कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी की भी चुनाव आयोग से शिकायत की है और जिला प्रशासन व आयोग से सभी मामलों को तत्काल संज्ञान में लेने की मांग की है।
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लें @ECISVEEP @ceoup @dmpratapgarh @pratapgarhpol pic.twitter.com/o85mNFmrBe
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
समाजवादी पार्टी ने ईवीएम खराबी समेत अलग-अलग मामलों के लेकर कई ट्विट किये हैं। समाजवादी पार्टी ने एक ट्विट में लिखा “प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद , समसपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता,परसीपुर,भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती,बनेमाउ,सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर समेत अन्य ग्राम सभाओं में जनसत्तादल के दबंगो द्वारा की जा रही बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग”।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Election: सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत, संभल के चंदौसी में फर्जी वोटिंग का गंभीर आरोप
प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 324 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।@ceoup @ECISVEEP
सपा का कहना है कि बहराइच की कैसरगंज विधानसभा 288 के बूथ संख्या 34, 35, 36, 37 पर फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं। इसके अलावा सपा ने प्रयागराज जिले की विधानसभा सोरांव-255 बूथ संख्या-371 पर ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान।
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा-256 बूथ संख्या 264 बार वीवीपैट में किसी भी पार्टी का सिंबल शो नहीं हो रहा है गंभीर आरोप है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @prayagraj_pol @DM_PRAYAGRAJ
यह भी पढ़ें | UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव की मतगणना से पहले की ये बड़ी मांग, निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
सपा ने इसके अलावा एक और ट्विट में लिखा चित्रकूट की चित्रकूट विधानसभा 236 के बूथ संख्या 64 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित।बहराइच की भिंगा विधानसभा 289 के बूथ संख्या 174 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।
प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद ,समसपुर,साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता,परसीपुर,भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती,बनेमाउ,सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर,समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्तादल के दबंगो द्वारा की जा रही बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
प्रयागराज जिले की विधानसभा फाफामऊ-254 बूथ संख्या-66 पर ईवीएम खराब है। मतदान कार्य बाधित है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें। बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा 270 के बूथ संख्या 338 पर ईवीएम खराब है।