Crime in UP: अमेठी में ग्रामीण बैंक मैनेजर के बेटे का अपहरण, बदमाशों ने मांगी तीस लाख की फिरौती, क्षेत्र में हड़कंप

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों के बीच अमेठी से एक ग्रामीण बैंक के मैनेजर के बेटे का अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आयी है। बदमाशों ने मांगी तीस लाख की फिरौती मांगी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 August 2021, 5:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढते अपराधों के बीच अमेठी से एक सनसनीखेज खबर है। यहां एक ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के बेटे का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। बैंक प्रबंधक के बेटे को छोड़ने के नाम पर अपहरणकर्ताओं ने फोन पर उसके पिता से तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी हैं। अपहरण की इस घटना से क्षेत्र हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक अपहरण की यह घटना के अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में हुई है। यहां के राजा फत्तेपुर स्थित नाला के निकट से ग्रामीण बैंक प्रबंधक शिव कुमार लाल निगम का बेटा गौरव लाल निगम गुरुवार की सुबह बाइक से औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित यूपीएसआईडीसी कालोनी से बाइक से निजी काम से निकला था। इसी दौरान बेटे बदमाशों ने गौरव लाल का अपहरण कर लिया। बेटे को छोड़ने के नाम पर अपहरणकर्ता पिता से तीस लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं।

बदमाशों द्वारा बेटे का अपहरण और फिरौती मांगे जाने के बाद शिव कुमार लाल बुरी तरह घबरा गये। उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। शिव कुमार ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस भी हरकत में आ गई और सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि अपहरण की घटना की अब तक तहरीर नहीं मिली है। फिर भी सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया जाएगा।

Published : 
  • 12 August 2021, 5:34 PM IST

Related News

No related posts found.