सपा सांसद आजम खां की हालत नाजुक, कोरोना के साथ निमोनिया भी, अस्पताल में हाई ऑक्सीजन सपोर्ट जारी

कोरोना वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की हालत नाजुक बनी हुई है। निमोनिया के कारण उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 May 2021, 12:03 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की हालत नाजुक बनी हुई है। राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सांसद आजम खान को कोरोना संक्रमण के अलावा अब निमोनिया की भी शिकायत है। आजम खान कोविड-19 आइसीयू में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में है और ऑक्सिजन लेवल गिरने के कारण उनको हाई ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया है।   

बता दें कि सीतापुर जेल में बन्द आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर वहां के प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे अब्दुल्लाह को रविवार की रात लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्ताल में भर्ती होने के बाद ही सोमवार को आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिर गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। 

लखनऊ मेदांता अस्पताल के प्रवक्ता आलोक कुमार के मुताबिक 72 वर्षीय आजम खां की स्वास्थ्य पर चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है। कोविड-19 निमोनिया के कारण उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। कोविड-19 आइसीयू में क्रिटिकल केयर टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। 

आजम खान पुत्र अब्दुल्ला खां की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है। 

Published : 
  • 12 May 2021, 12:03 PM IST

Related News

No related posts found.