

यूपी एसटीएफ ने अलीगढ़ में अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बने-अधबने असलहे बरामद किये। पूरी खबर..
लखनऊ: अलीगढ़ के सासनी गेट से यूपी एसटीएफ ने अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बने-अधबने असलहे बरामद किये।
साध ही यहां से पुलिस को कई देसी तमंचा के साथ बनी हुई पिस्टल भी मिली है। कुल 36 अवैध असलहे पुलिस ने बरामद की है। असलहा फैक्ट्री से 18 अधबने पिस्टल कट्टा भी मिले।
पिस्टल बनाने के कारखाने के बारे में बताया जा रहा है कि यह कारखाना किराए के मकान में ताला बनाने के कारोबार की आड़ में चल रहा। यहां पिस्टल बनाने के लिए कारीगर बिहार के मुंगेर से बुलाये जाते थे।
No related posts found.