लखनऊ में कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली, दूसरा अपराधी फरार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के तहत लखनऊ पुलिस ने एक और कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Updated : 14 August 2020, 10:59 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के तहत लखनऊ पुलिस ने एक और कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश का नाम इजराइल है, जो लगभग 17 संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने इस बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। गिरफ्तार बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें..डाइनामाइट न्यूज़ ने फिर बजाया डंका, विकास दुबे कैसे पकड़ में आय़ा? अंदर की खबर को अखिलेश यादव समेत देश के प्रमुख नेताओं ने किया रिट्वीट

राजधानी पुलिस ने थाना मोहनलालगंज के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की गाड़ी से चल रहे कुख्यात अपराधी को पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं रुका और तेजी से निकलकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार थे और भागने की नियत से पुलिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।

यह भी पढ़ें. Kanpur Encounter: रात को फायरिंग से थर्राया बिकरु गांव, दिनभर रहा सन्नाटा, कई हिरासत में, पांच सौ मोबाइल सर्विलांस पर

फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। घायल बदमाश की पहचना इजराइल नाम से की गई है, जो कि लखनऊ कमिश्नरेट से 25 हज़ार का इनामी अपराधी है। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

गिरफ्तार और घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई हैं। घायल अपराधी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है और आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
 

No related posts found.