यूपी के चर्चित हत्यकांड से जुड़ा इस पूर्व सांसद का नाम, तलाश में छापेमारी, पुलिस ने रखा इनाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के चर्चित हत्याकांड में अब पूर्व सांसद का नाम आने से मामला गरमाने लगा है। इस पूर्व सांसद की जोरों से तलाश की जा रही है और पुलिस ने उस पर इनाम भी रख दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

राजधानी लखनऊ में की गई थी अजीत सिंह की हत्या (फाइल फोटो)
राजधानी लखनऊ में की गई थी अजीत सिंह की हत्या (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी के चर्चित मऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह हत्याकांड से अब पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम भी जुड़ गया है। धनंजय सिंह पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का गंभीर आरोप है। धनंजय अभी भी फरार है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच गुरूवार को लखनऊ पुलिस ने आरोपित पूर्व सांसद पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने बुधवार रात उनके चार ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया। जिसके बाद से ही धनंजय फरार चल रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश में लखनऊ के अलावा आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जिलों में दबिश दी लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ के कठौता चौराहे पर गत 6 जनवरी की रात एक गैंगवार में मऊ मुहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व उप ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की हत्या की गई थी। अजीत सिंह हत्याकांड में वांछित अपराधी गिरधारी को 11 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली से लखनऊ जेल में शिफ्ट होने के बाद पुलिस को CJM कोर्ट से 3 दिन की कस्टडी रिमांड पूछताछ के लिए मिली थी। अजीत सिंह की हत्या में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश में गिरधारी पुलिस की गोली का शिकार हुआ और मौके पर ही मारा गया था।

अजीत सिंह हत्याकांड को सुलझाने में जुटी पुलिस ने अब इस मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को साजिश रचने का आरोपी पाया गया। उसके ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।










संबंधित समाचार