Covid-19 in UP: यूपी में भी तेजी से पांव पसारने लगा ओमिक्रोन, कोरोना के मामले भी बढ़े, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी ओमिक्रोन तेजी से पांव पसारने लगा है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के नये मामलों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये ताजा स्थिति

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की जा रही है। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी ओमिक्रोन तेजी से पांव पसारने लगा है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के नये मामलों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 992 नए मामले दर्ज किये गये। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ इसके संक्रमण को रोकने के लिये राज्य सरकार भी नये कदम उठाने लगी है। 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ गुना बढ़ोतरी दर्ज की है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में ओमिक्रोन के 23 नये मामले सामने आये। इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के कुल 572 रोगी मिले थे। मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 992 हो गई।  

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद में दर्ज किये गये। गाजियाबाद में कोरोना के 174 रोगी मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 165, लखनऊ में 150 व मेरठ में 102 मरीज सामने आए हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 3173 हो गए हैं। 

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1.66 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक 9.36 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब तक कुल 17.14 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.88 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है।










संबंधित समाचार