

लखनऊ में पंचायत उपचुनावों की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों के नामांकन की अन्तिम तिथि 20 जून है।
लखनऊ: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के खाली पदों को उपचुनाव के माध्यम से भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंचायत उपचुनाव मे नामांकन की अन्तिम तारीख 20 जून है। वहीं आवेदनों की जांच 22 जून तक होगी।
अधिसूचना जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि उपचुनाव के मतदान 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे किये जा सकेगें वहीं मतगणना 3 जुलाई को सुबह 8 बजे शुरू होगी। साथ ही उम्मीदवार 24 जून तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेगें। चुनाव के सम्बन्ध मे अधिक जानकारी जिलाधिकारी या तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। चुनाव चिन्ह आवंटन और मतों की गणना का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा।
No related posts found.