लखनऊ: नगर निगम ने खोला 23 साल पुराना मामला, सपा नेता रविदास मेहरोत्रा की बढ़ी मुश्किलें

डीएन संवाददाता

सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। नगर निगम ने एक पुराने मामले में उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दी है। पढ़िये पूरी खबर....

मंत्री के घर के बाहर चस्पा नोटिस
मंत्री के घर के बाहर चस्पा नोटिस


लखनऊ: सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। 23 साल पुराने एक मामले में नगर निगम ने उनके कैसरबाग स्थित आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है। बता दें कि बाजारखाला थानाक्षेत्र में नगर निगम का कूड़ा घर गिराने के मामले में रविदास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | यूपी के धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

इस मामले में उन्हें भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया था। उनके खिलाफ इस मामले में एफआईआर नगर निगम के कूड़ा निष्कासन प्रभारी नसीम अहमद ने 24 दिसंबर 1995 में दर्ज कराई थी। लेकिन यह मामला एक बार फिर सामने आ गया है। इस मामले में उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। उनके खिलाफ दर्ज यह मामला फिर खुल गया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है।  

यह भी पढ़ें | योगी सरकार के मंत्री के इस बयान से शिक्षामित्रों को राहत की उम्मीद










संबंधित समाचार