

सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। नगर निगम ने एक पुराने मामले में उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दी है। पढ़िये पूरी खबर….
लखनऊ: सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। 23 साल पुराने एक मामले में नगर निगम ने उनके कैसरबाग स्थित आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है। बता दें कि बाजारखाला थानाक्षेत्र में नगर निगम का कूड़ा घर गिराने के मामले में रविदास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में उन्हें भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया था। उनके खिलाफ इस मामले में एफआईआर नगर निगम के कूड़ा निष्कासन प्रभारी नसीम अहमद ने 24 दिसंबर 1995 में दर्ज कराई थी। लेकिन यह मामला एक बार फिर सामने आ गया है। इस मामले में उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। उनके खिलाफ दर्ज यह मामला फिर खुल गया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है।
No related posts found.