Night Curfew in UP: यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, पढ़िये ये जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के मामलों में जारी गिरावट के साथ कई प्रतिबंध भी हटने शुरू हो गये हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव (फाइल फोटो)
यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश में कोरोना के कम होते मामलों के साथ कई राज्यों में कोविड-19 प्रतिबंध हटने लगे हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की कम होती रफ्तार को देखते हुए स्कूल-कॉलेज समेत कई व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो चुकी है। अब यूपी सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू के समय में भी जरूरी बदलाव कर दिये हैं। 

उत्तर प्रदेश में अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू था, लेकिन अब इस समय में बदलाव किया गया है। नयी गाइडलाइन के मुताबिक यूपी में अब नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। कोरोना के घटते मामलों के साथ सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

बता दें इससे पहले सरकार ने राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 7 फरवरी से खोल दिया थे। राज्य में अब बच्चों के नर्सरी के सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद नर्सरी क्लास के लिए भी स्कूल 14 फरवरी से खुल जाएंगे।










संबंधित समाचार