लखनऊ वासियों पर पड़ेगी हाउस टैक्स की बड़ी मार

डीएन ब्यूरो

नगर निगम ने वर्ष 2010 के बाद फिर एक बार लखनऊ में हाउस टैक्स की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


लखनऊ: राजधानी वासियों को अब जल्द ही हाउस टैक्स की बड़ी मार झेलनी पड़ सकती है। दरअसल नगर निगम ने राजधानी के लिये टैक्स की दरें बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी है। नई दरों का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिये नगर आयुक्त को भेज दिया गया है। इसके अलावा मासिक किराये की दर में भी 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है।

जानकारी के मुताबिक मासिक किराया दर में वृद्धि का प्रस्ताव पास होने के बाद वार्षिक मूल्य तय होगा, जिसका 15 से 20 प्रतिशत तक हाउस टैक्स बनेगा। नये हाउस टैक्स का निर्धारण भवनों के आकार-वर्ग फीट (क्षेत्रफल) और श्रेणी के हिसाब से तय किये जायेंगे। यह वृद्धि 40 से 50 फीसद तक हो सकती है। नगर निगम ने वर्ष 2010 में हाउस टैक्स की दरों में वृद्धि की थी।










संबंधित समाचार