Lucknow: स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पार्टी मुख्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव, अखिलेश संग किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई

डीएन ब्यूरो

देश भर में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी जा रही है। इस खास मौके पर आज यूपी के पूर्व सीएम और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बेटे अखिलेश के साथ ध्वजारोहण किया। पूरी रिपोर्ट

सपा मुख्यालय में ध्वजारोहण करते मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव
सपा मुख्यालय में ध्वजारोहण करते मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव


लखनऊ: देश में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी जा रही है। देश भर में कई नेताओं और शख्सियतों ने अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण किया और देश वासियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। इसी क्रम  में समाजवादी पार्टी के संस्थापक, वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव भी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अखिलेश यादव के साथ ध्वजारोहण किया।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सपा मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद देश वासियों समेत वहां उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अखिलेश यादव ने भी सभी देशवासियों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बाधाई दी और पिता मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया।

इस मौके पर सपा मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं नजर आये और सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामानाएं दी। 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण से पहले आज सुबह स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। ट्विट कर अखिलेश ने लिखा “देश-प्रदेश के समस्त नागरिकों और दुनिया भर के भारतवंशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!  हमें आंतरिक स्वतंत्रता की रक्षा-सुरक्षा के लिए भी निरंतर सजग, सचेत, सतर्क, सक्रिय और संकल्पबद्ध रहना होगा”! 










संबंधित समाचार