

जिन लोगों को अखिलेश यादव ने रोजगार उपलब्ध कराया उन्हीं युवको को यूपी की सत्ता मे योगी सरकार बनने के कुछ दिनों बाद ही हटा दिया गया।
लखनऊ: यूपी में सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन सभी सरकारे युवाओं को रोजगार दिलाने और विकास करने के वादे करके ही सत्ता में आती हैं। गौरतलब है कि सपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान करीब 500 लोगों को टेलीकालिगं से सम्बन्धित रोजगार दिलाया था और यह योजना समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई गई ‘स्किल डेवलपमेंट’ कार्यक्रम के ही अन्तर्गत थी। राजधानी के हजरतगंज स्थित, मेगा कार्वी सेटंर से लगभग 500 टेलिकालरों को बिना किसी पूर्व सूचना के ही नौकरी से निकाल दिया गया।
वही इस मामले मे निकाले गये कर्मचारियो ने बताया की पहले उन्हें 3 मई 2016 को 2 साल के अनुबन्ध पर रखा गया था लेकिन उन्हें 31 मई 2017 को लगभग सात माह मे ही हटा दिया गया।
इसी मामले को लेकर सभी पीड़ित कर्मचारी यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनके पार्टी आफिस मे मिले। जिसमे अखिलेश ने उन्हें अपनी ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया और उन्हें मौजूदा मुख्य सचिव राहुल भटनागर से मिलने को कहा। साथ ही अखिलेश ने यह भी कहा की अब उनकी सरकार नही है इसलिए अब उन लोगों की ज्यादा मदद नही कर पायेगें। इसी मामले मे सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने इसे योगी सरकार की मनमानी बताया और यह भी कहा की उनकी सरकार आने पर सभी लोगों को नौकरी दी जायेगी।
No related posts found.