यूपी में पंचायत चुनाव की रंजिशें अब भी जारी, हरदोई में मेडिकल छात्र की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव भले ही खत्म हो गये हों लेकिन चुनावी रंजिशों का सिलसिला जारी है। हरदोई में ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर उपजी रंजिश में एक मेडिकलछात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 June 2021, 12:02 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कहने को उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म हो गये हों लेकिन चुनाव को लेकर उपजी रंजिशों का दौर अब भी जारी है। इसी क्रम में राज्य के हरदोई जिले  में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां चुनावी रंजिश को लेकर एक मेडिकल छात्र की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का शव सड़क पर उसकी कार के पास मिला। मृत युवक के पास में ही एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया गया। वारदात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  

यह घटना हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का है। सोमवार की सुबह गांव से कुछ दूर पर सड़क में एक मेडिकल छात्र अंकित दीक्षित (30) पुत्र सुरेश दीक्षित का शव बरामद किया गया। अंकित की गोली मारकर हत्या की गई थी। अंकित के सिर में गोली का निशान हैं। शव के पास में ही तमंचा भी पड़ा मिला। मृतक कोतवाली  क्षेत्र के नेवादा राघौपुर का रहने वाला है। 

बताया जाता है कि रविवार की रात अंकित हरदोई से गांव के लिए निकला था। रात को 10.30 बजे उसने अपनी मां को फोन कर गांव आने की जानकारी दी, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। सोमवार की सुबह राघौपुर मटियामऊ मार्ग पर अंकित की कार खड़ी मिली और उसके बाहर उसका शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

सूचना के बाद थाना पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

बताया जाता है कि अंकित के परिवार की गांव में प्रधानी के चुनाव की रंजिश चल रही थी।  उसके बड़े भाई आशीष प्रधान थे लेकिन इस बार महिला के लिए सीट आरक्षित होने से अंकित की भाभी चुनाव लड़ी थी, लेकिन वह हार गई। स्थानीय लोगों ने अंकित की हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक अंकित दीक्षित ने ओटी असिस्टेंट का कोर्स किया और वह इस हरदोई के रानी साहिब कटियारी हास्पिटल  में काम करता था। इसके साथ ही वह फर्रूखाबाद के एक निजी मेडिकल कॉलेज से बीएएमएस भी कर रहा था। अधिकांश वह हरदोई स्थित अस्पताल में ही रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Published : 
  • 14 June 2021, 12:02 PM IST

Related News

No related posts found.