लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन से फर्जी मेजर हुआ गिरफ्तार

लखनऊ के चारबाग स्टेशन से एक फर्जी मेजर को जीआरपी ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

Updated : 26 June 2017, 5:08 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक फर्जी मेजर को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति का नाम सर्वेश कुमार त्रिपाठी बताया जा रहा है। आरोपी सर्वेश लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित मुंशी पुलिया का रहने वाला है।

यह भी पढ़े: योग दिवस पर पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह..

बनना चाहता था सेना में अधिकारी

आरोपी सर्वेश ने पुलिस को पूछताछ मे बताया की वह सेना में अधिकारी बनना चाहता था लेकिन सेना की कठिन परीक्षा पास नही कर पाया इसलिए वह सेना के मेजर की वर्दी पहन कर स्टेशन के यात्रियों पर रौब झाड़ता था।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक ने योग दिवस के पहले किया योगाभ्यास, बाबा रामदेव ने कराया योग

मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

आरोपी सर्वेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया की सेना के मेजर की वर्दी पहन कर वह आसानी से रेल में बिना टिकट यात्रा करता था। काफी दिनों से जीआरपी उस पर नजर रख रही थी। इसलिए जीआरपी ने उसकी तैनाती के बारे में एमसीओ के एसआई एम एम सरकार से जानकारी ली, तब जीआरपी को इस फर्जीवाड़े का पता चला। बाद में जीआरपी ने आरोपी सर्वेश के खिलाफ मुकदमा संख्या 314/17 , धारा 171,419,420,467,468 और 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Published : 
  • 26 June 2017, 5:08 PM IST

Related News

No related posts found.