लखनऊ: एलजीबीटी समुदाय ने समलैंगिक विवाह और समानता की मांग पर निकाली रैली

डीएन संवाददाता

राजधानी में एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने सामाजिक न्याय और समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली, जिसमें बड़ी तादाद में किन्नर समाज के लोग भी मौजूद रहे।



लखनऊ: सामाजिक न्याय, समानता समेत समलैंगिक विवाह समेत तमाम अधिकारों की मांग को लेकर एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने यहां पदयात्रा निकाली। उनका कहना है कि सेक्सुअलिटी के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिये और कानूनी तौर समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी जानी चाहिए। उनका कहना है कि देश के संविधान ने सभी को बराबर का हक दिया है, लेकिन समाज के कुछ लोग हमसे भेदभाव करते हैं और दूसरी नजर से देखते हैं, जो ठीक नहीं है।

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: ठेका प्रथा के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली 30 अक्टूबर को

 

पदयात्रा में एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने सरकार से सामाजिक न्याय दिए जाने की मांग की। पद यात्रा के दौरान खासकर किन्नर समाज के लोगों ने सरकार से समलैंगिक विवाह को मान्यता देने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की मांग की ताकि वह भी विकास कर सकें।
 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार