यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार की पहल, पुलिस यूनिटों में 900 नए पद, अयोध्या में STF यूनिट की होगी तैनाती, गोरखनाथ मंदिर की बढ़ेगी सुरक्षा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये नई पहल शुरू हो गई है। यूपी पुलिस की कई यूनिटों में 900 से अधिक नये पद बनाये जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी पुलिस की कई यूनिटों में बनाये गये नये पद (फाइल फोटो)
यूपी पुलिस की कई यूनिटों में बनाये गये नये पद (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए बड़ी पहल शुरू की जा रही है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत का साथ ही इस दिशा में कई नये फैसले लिये जा सकते हैं। राज्य में पुलिसिंग व्यस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिये यूपी पुलिस की कई यूनिटों ने 900 से अधिक नये पदों का सृजन करने की खबरें सामने आ रही है। कई अहम धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के सुरक्षा के लिये भी पुलिस में पद बढ़ाये जाएंगे।  

यह भी पढ़ें | Crime in UP: पैसा दोगुना कराने का लालच देकर नकली नोट बनाने और ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, जानिये जालसाजों का पूरा काला कारनामा

जानकारी के मुताबिक सरकार ने उत्तर प्रदेश  पुलिस की कई यूनिटों में फिलहाल 900 नए पद बनाये जाने का फैसला लिया गया है। अयोध्या में एसटीएफ की नई यूनिट स्थापित की जायेगी। इसी तरह कुछ अन्य प्रमुख शहरों में भी पुलिस की नई यूनिट स्थापित की जा सकती है।  

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, अब तक दो दर्जन से अधिक आरोपी शिकंजे में, कई रडार पर, जानिये बड़े अपडेट

इस नये फैसले के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए भी पुलिस के 61 पद बढ़ाए गए है। इसी तरह हर जिले में फिंगरप्रिंट यूनिट के लिए 300 पद बनाए गए हैं। राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए इसी तरह की कई पहल भी देखने को मिल सकती है। 










संबंधित समाचार