विश्व पर्यटन दिवस पर यूपी को हवाई दर्शन सेवा की सौगात
पर्यटन विभाग विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर यूपी को हेलीकॉप्टर सेवा का तोहफा देगा। प्रदेश के कई शहरों की हवाई यात्रा शुरू की जायेगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा का तोहफा देगा। पर्यटन विभाग के मुताबिक पहले चरण में लखनऊ, मथुरा समेत चार शहरों में हवाई दर्शन की शुरूआत करने की योजना बनाई गई है। इसके बाद दूसरे चरण में आगरा समेत तीन शहरों में सेवा शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का गाजियाबाद को तोहफा, बनेगा कैलाश मानसरोवर भवन
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
गौरतलब है कि भाजपा ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले अपने लोक संकल्प पत्र में प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में मथुरा में दो दिन हवाई परिक्रमा कराई गई थी। इस प्रयोग के सफल होने के बाद अब पर्यटन विभाग ने प्रदेश के सात शहरों में हवाई दर्शन की योजना का खाका तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: ..तो अब साइबर दुनिया में दिखेंगे यूपी के पर्यटन स्थल
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के बड़े पैमाने पर तबादले
इन शहरों में हो सकेगी हवाई दर्शन
पर्यटन विभाग ने बताया कि प्रथम चरण में लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद और मथुरा के गोवर्धन में यह सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरे चरण में आगरा, कुशीनगर व अयोध्या में यह सेवा शुरू की जाएगी।