लखनऊ: टैक्स चोरी को लेकर रेलवे गोदाम में जीएसटी कमिश्नर की छापेमारी, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पार्सल गोडाउन पर स्टेट जीएसटी कमिश्नर ने टैक्स चोरी की शिकायत पर अचानक छापेमारी की। इस छापेमारी से वहां भारी हड़कंप मच गया। कई ऐसे पार्सल भी बरामद किये गये, जिनके टैक्स कागज नहीं थे।



लखनऊ: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन के गोडाउन पर स्टेट जीएसटी कमिश्नर ने टैक्स चोरी की शिकायत पर अचानक छापेमारी की। इस छापेमारी से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।  छापेमारी के दौरान स्टेट जीएसटी टीम को गोडाउन में कुछ ऐसा माल ऐसे भी बरामद हुए, जिनके कागजात पूरे नहीं थे। इस पर टीम ने उन सामानों को अपने कब्जे में ले लिया। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: STF ने बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

मामले की जानकारी देते हुए स्टेट जीएसटी कमिश्नर एके राय ने बताया कि रेलवे गोडाउन पार्सल गोडाउन में टैक्स चोरी कर माल भेजे जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद स्टेट जीएसटी कमिश्नर ने छापेमारी की। 










संबंधित समाचार