Covid-19 in UP: सीएम योगी की टीम-11 भंग, मिलिये यूपी में कोविड-19 मैनेजमेंट के लिये बनाई गई नई टीम-9 से
उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट से निपटने के लिये बनाई गई टीम 11 को बेअसर होने के बाद भंग कर दिया गया है। अब सरकार ने टीम-9 को गठित किया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये टीम-9 से संबंधित जानकारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोविड-19 से निपटने के लिये सीएम योगी द्वारा गठित विशेषज्ञ टीम-11 को भंग कर दिया गया है। कोरोना के खिलाफ रणनीति बनाने के लिये बैठक में कुल 11 लोग शामिल होते थे, जिसे टीम 11 का नाम दिया गया था। इस टीम को भंग किये जाने के बाद अब यूपी में नई टीम-9 का गठन किया गया,स जिसमें 9 विशेषज्ञों को जोड़ गया है।
सीएम योगी की नई टीम नाइन कोरोना से निपटने में कितनी कारगर होगी, यह तो भविष्य बतायेगा लेकिन फिलहाल डाइनामाइट न्यूज आपको बता रहा है कि यूपी सरकार के इस नई टीम-9 में किन-किन लोगों को शामिल किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार की नई टीम-9 के लिये राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना समेत अलग-अलग कार्यों के लिये कुल सात अध्यक्ष बनाये गये है। सुरेश खन्ना के अलावा समिति में शामिल अध्यक्षों में जय प्रताप सिंह, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव- गृह, अपर मुख्य सचिव- राजस्व और पुलिस महानिदेशक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: सीएम योगी ने की यूपी में कोविड-19 की समीक्षा, राज्य के ये जिले हुए कोरोना मुक्त, देखिये लिस्ट
टीम-9 समिति में शामिल सदस्यों में संदीप सिंह, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव आदि, अतुल गर्ग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री व अपर सचिव आदि, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचुव, गृह-सुरक्षा समेत अन्य अध्यक्षों से संबंधित विभागों के सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है।
समिति के सभी अध्यक्षों और सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो राज्य में कोरोना संकट से निपटने की रणनीति, मानव संसाधन, ऑक्सिजन, आईसीयू, दवाईयां, एम्बूलेंस, आपातकाल, नागरिक सुविधा जैसे कई कार्यों को देखेंगे।
यह भी पढ़ें |
UP पंचायत चुनाव रोकने की उठी मांग, BJP विधायक की CM योगी को चिट्ठी- कोरोना से हालत खराब, रोकिये चुनाव