यूपी में फर्जी सेक्स वर्धक दवा बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने चार को किया गिरफ्तार, ऐसे होता था काला कारनामा

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने फर्जी सेक्स वर्धक दवा बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2023, 6:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने फर्जी सेक्स वर्धक दवा बेचकर भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित करने वाले संगठित एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। एसटीएफ ने गैंग के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी सेक्स वर्धक दवा बेचने का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर फर्जी दवाओं की बिक्री करके ये काला कारनामा करते थे। चारों आरोपियों को यूपी की राजधानी लखनऊ से दबोचा गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धर्म सिंह निवासी गोपीवाला, जाटव वाला मजरा कालोनी, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, ध्यान सिंह निवासी बाखरपुर अटायन, थाना भोजपुर, मुरादाबाद, लाल सिंह उर्फ गुलाब सिंह निवासी ताजपुर, थाना निकासा, सम्भल और बीर सिंह निवासी गोपीवाला, जाटव वाला मजरा कालोनी, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद के रूप में की गई। 

बरामदगी
एसटीएफ ने अभियुक्तों के कब्जे से 4 मोबाईल फोन (घटना में प्रयुक्त, कैश बुक, 2 कूटरचित फर्जी प्रमाण पत्र, 2 कूट रचित फर्जी प्रमाण पत्र (अमर जीवन आयुर्वेदिक एण्ड कम्पनी सहारनपुर, 3 डिब्बों में कथित आयुर्वेदिक दवा, 2 पारदर्षी डिब्बों के अन्दर 22 छोटी डिब्बियों में कथित आयुर्वेदिक दवा, 1 अदद पारा मापक यंत्र, तराजू पीली धातु और नकदी बरामद की। 

एसटीएफ ने सभी अभियुक्तों को मंगलवार को पुरानी पारा पुलिस चैकी के सामने रोड पर, थानाक्षेत्र पारा, कमिष्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार किया।

विशेष अभियान
विभिन्न सूचनाओं और शिकायतों के बाद एसटीएफ के उच्च अधिकारियों द्वारा कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जनता से सेक्स उत्तेजना से सम्बन्धित दवाओं के एवज में भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित कर बेचने वाले गैंग की गिरफ्तारी एवं इसकी रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

ऐसे हुई गिरफ्तारी
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जनता के व्यक्तियों से सेक्स उत्तेजना से सम्बन्धित दवाओं को बेंच कर अवैध धन अर्जित करने वाले 4 आरोपी पुरानी पारा पुलिस चैकी के सामने रोड पर वाहन के इन्तजार में खडे हैं और कहीं जाने कि फिराक में हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की साइबर टीम तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची और  दबिश देकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पारा पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियो के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

No related posts found.