Uttar Pradesh: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार, की थी 6 लाख की ठगी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से धोखे से 6 लाख रूपये निकालने के मामला पर्दाफाश हो गया है। धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2020, 6:22 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से धोखे से 6 लाख रूपये निकालने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस धोखाधड़ी से बैंक व ट्रस्टियों समेत पुलिस में भारी खलबली मची थी। धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

जानकारी के मुतबाकि पुलिस ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से चेक के जरिये 6 लाख रूपये निकालने के मामले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से तीन मुंबई और एक मुंबई के ही उपनगर ठाणे का रहने वाला है। जबकि मामले का मास्टरमाइंड वाराणसी का रहने वाला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

इस मामले में एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि अभी मामले की जांच जारी है और इस केस में बैंक कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका से भी मना नहीं किया जा सकता है। धोखाधड़ी के इस मामले में ट्रस्ट ने अयोध्या कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि यह धोखाधड़ी ट्रस्ट के लखनऊ के एक बैंक से क्लोन चेक बनाकर की गयी। एक सितंबर को ट्रस्ट के खाते से ढाई लाख और तीन सितंबर को साढ़े 3 लाख रुपये निकाल लिए गए। तीसरी बार जब इसी तरह ट्रस्ट के खाते से 9 लाख 86 हजार रूपये निकालने की कोशिश हुई, तो मामला पकड़ में आया। 

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व अन्य लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।
 

No related posts found.