Lucknow: राजकीय बालगृह से पांच संवासिनियां दीवार फांदकर फरार, तलाश में जुटी कई टीमें, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित एक राजकीय बाल गृह बालिका से पांच संवासिनी दीवार फांदकर फरार हो गई। मामले के बाद हड़कंप मच गया। बच्चियों की तलाश के लिये कई पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 July 2021, 6:25 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधनी के मोती नगर में स्थित राजकीय बाल गृह बालिका से पांच संवासिनी फरार हो गई है। बच्चियों के फरार होने से बाल गृह अधिकारियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरार बच्चियों की तलाश के लिये कई पुलिस टीमें गठित कर दी गईं हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही डीएम ने लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के भी निर्देश दिये हैं।

जानकारी के मुताबिक राजकीय बाल गृह बालिका मोतीनगर से रविवार तड़के करीब तीन बजे पांच संवासिनी दीवार फांदकर भाग निकली। मामले की सूचना मिलते ही बच्चियों की तत्काल खोजबीन की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। डीपीओ सुधाकर पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में बाल गृह बालिका अधीक्षिका मिथलेश पाल ने नाका कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 

राजकीय बाल गृह बालिका से फरार सशी पांचों बच्चियों की उम्र करीब 15 से 17 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। ये सभी सीतापुर, उन्नाव और अमरोहा की रहने वाली हैं। इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले यह लड़कियां अपने घर से भागी थी। जून के आखिर सप्ताह में पुलिस ने इन्हें बरामद किया था। उसके बाद से यह बालिका गृह में थीं। रविवार तड़के मौका पाते ही दीवार पर चढ़कर भाग निकलीं।

फरार संवासिनियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। उनके घर वालों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड, रेलवे, टेम्पो स्टैंड और बाजारों में इन बच्चियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही पड़ोसी जनपदों की पुलिस को भी सूचना देकर अलर्ट कर दिया गया है। 

Published : 
  • 4 July 2021, 6:25 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement