

राज्य की राजधानी में स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय एनेक्सी (लाल बहादुर शास्त्री भवन) के आईटी विभाग के कंप्यूटर सर्वर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। यह क्षेत्र कई कारणों से काफी सुरक्षित माना जाता है, आग लगने की इस घटना से कई सवाल खड़े हो गये है।
लखनऊ: राज्य की राजधानी में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय एनेक्सी (लाल बहादुर शास्त्री भवन) के आईटी विभाग के कंप्यूटर सर्वर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। यह क्षेत्र कई कारणों से काफी सुरक्षित माना जाता है, जहां सुरक्षा के कड़े प्रंबंध होते है, इसके बावजूद आग लगने की इस घटना से कई सवाल खड़े हो गये है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीएम कार्यालय के पांचवे तल में धुंआ उठते देख कर्मचारी सकते में आ गये। इस मंजिल पर कंप्यूटर सर्वर समेत कई महत्पूर्ण चीजें है। आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी। आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिये आग पर काबू पाया। इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
No related posts found.