लखनऊ: हजरतगंज चौराहे स्थित SBI शाखा में आग लगने से मचा हड़कंप

राजधानी लखनऊ के अति व्यस्त इलाके हजरतगंज चौराहे पर स्थित SBI शाखा में उस समय हड़कंप मच गया, जब SBI शाखा की 9वीं मंजिल पर आग लग गई। पूरी खबर..

Updated : 7 July 2018, 1:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज चौराहें पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा की बिल्डिंग में उस समय हड़कप मच गया, जब बिल्डिंग की 9 वी मंज़िल पर लिफ्ट के मशीन रूम से धुंआ व आग की लपटें निकलने लगी। 

 

शाखा में मौजूद अधिकारियों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन और  पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

 मौके पर मौजूद  फायर ब्रिगेड  कर्मचारियों का मानना है की शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है। आग लगते ही पूरे एसबीआई मुख्य शाखा में मौजूद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं किसी तरह की किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

 

मौके पर पहुंचे सीएफओ अभय भान पांडेय ने बताया कि सूचना आयी थी कि हज़रतगंज के एसबीआई शाखा में आग लग गयी है। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

Published : 
  • 7 July 2018, 1:24 PM IST