लखनऊ: अस्पताल में आग लगने पर जान बचाने के लिये कूदे मरीज, भगदड़ मचने से कई घायल

डीएन संवाददाता

हसनगंज थाना क्षेत्र के विवेकानंद हॉस्पिटल के सामने स्थित ग्लोब हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण हॉस्पिटल में भगदड़ और अफरा तफरी मच गई। पूरी खबर..



लखनऊ: राजधानी में शनिवार को हसनगंज थानाक्षेत्र स्थित ग्लोब हास्पिटल में आग लगने से मची भगदड़ में कई मरीज घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

 

घटना को लेकर  हास्पिटल कर्मचारियों ने बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद बेसमेंट में रखी दवाओं के गत्तों में आग लग गई थी। आग लगने से पूरे अस्पताल में धुआं भर गया। आग की लपटें देखकर सहमे कई मरीज जान बचाने के लिए अस्पताल के पहले व दूसरे फ्लोर से कूद गए। इस पूरी भगदड़ में अपनी जान बचाने के लिए कूदने वाली एक युवती के पेट में सरिया घुस गया।

आग लगने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने भी मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया। कई मरीजों को  विवेकानंद अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए रेफर कर दिया है।  










संबंधित समाचार