Uttar Pradesh: प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा समेत 11 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिये क्या है पूरा मामला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी , दीपेंद्र हुड्डा, अजय कुमार लल्लू जैसे नेताओं समेत 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

Updated : 5 October 2021, 2:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद से सियासी माहौल अब भी गरमाया हुआ है। घटना के बाद विपक्षी दलों के कई नेताओं ने लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश की लेकिन यूपी पुलिस ने इन नेताओं को अलग-अलग जगहों पर रोक दिया और उनमें से कई को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में पीएसी के गेस्ट हाउस में पुलिस हिरासत में रखे हुए 28 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, जहां प्रियंका की हिरासत को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। 

 यूपी पुलिस ने लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश करने वाले 11 लोगों के खिलाफ सीतापुर के हरगांव थाने एफआईआर दर्ज की है। जिन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं, उनमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमाल लल्लू भी शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में शांति भंग करने के आरोप में प्रियंका गांधी वाड्रा और 11 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन सभी के पुलिस द्वारा खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 107/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

हरगांव थाने के एसएचओ बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा, देवेंद्र हुड्डा और अजय कुमार लल्लू समेत 11 को कल उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह लखीमपुर खीरी जा रहे थे। इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया था कि उन्हें पिछले 28 घंटों से बिना किसी आदेश या प्राथमिकी के हिरासत में लिया गया है। प्रियंका गांधी को सीतापुर में पीएसी के गेस्ट हाउस में पुलिस हिरासत में रखे हुए 28 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है।

Published : 
  • 5 October 2021, 2:50 PM IST

Related News

No related posts found.