UP Cabinet Expansion: जानिये कब होगा यूपी में योगी कैबिनेट का अंतिम विस्तार, मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते ये नये चेहरे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले मौजूदा योगी कैबिनेट का अंतिम विस्तार सिंतबर के पहले हफ्ते में होने की संभावनाएं जतायी जा रही है। चुनाव पूर्व मंत्रिमंडल विस्तार में कई नये चेहरों को सरकार में एंट्री मिलने वाली है। पूरी रिपोर्ट

यूपी में योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द (फाइल फोटो)
यूपी में योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले यूपी में मौजूदा योगी कैबिनेट के अंतिम विस्तार की तैयारियां जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नये चेहरों के नाम पर भी दिल्ली से मुहर लग चुकी है। आगामी विधान सभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये ऐसे चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किये जा सकते हैं, जो चुनावी समीकरण को सुलझाने में मददगार हों। माना जा रहा है कि भाजपा सहयोगी दलों को भी अपने नये मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को दिल्ली में केंदीय गृह मंत्री अमित शाह के आवासा पर देर रात चली बैठक में योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में भी अंतिम फैसला ले लिया गया। इस बैठक में अमित शाह के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बसंल शामिल रहे। बताया जाता है कि इस बैठक में योगी कैबिनेट में शामिल किये जाने वाले 5-6 नामों पर मुहर लगा दी गई है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले योगी कैबिनेट के इस अंतिम विस्तार में दलित, ब्राह्मण, जाट, गुर्जर जैसे सभी समुदायों को नेताओं को शामिल किया जा सकता है, ताकि भाजपा चुनाव में हर वर्ग को आसानी से लुभा सके। एक रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनटे में पश्चिम यूपी से जाट और गुर्जर विधायक को भी जगह दी जा सकती है। 

जानकारी के मुताबिक हाल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को भी योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जितिन प्रसाद के अलावा संजय निषाद, आशीष पटेल, एमएलसी विद्यासागर सोनकर, मंजू शिवाच, तेजपाल नागर जैसे चेहरों को भी योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।  










संबंधित समाचार