Covid-19 in UP: यूपी सरकार के दावे बेदम, ऑक्सीजन की कमी से मुरादाबाद में 6 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

कोरोना के कहर से बुरी तरह जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिये यूपी सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन असलियत में ये सब दावे बेदम नजर आ रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी से मुरादाबाद में 6 लोगों की मौत की खबर है। पढिये पूरी रिपोर्ट

यूपी में कोरोना से मौत के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी (फाइळल फोटो)
यूपी में कोरोना से मौत के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी (फाइळल फोटो)


लखनऊ: कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे उत्तर प्रदेश की जनता के राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत उनकी सरकार भले ही हर रोज बड़े-बड़े दावे कर रहे हों लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। योगी सरकार के ये दावे वास्तविक तैर पर बेदम नजर आ रहे है। राज्य में अस्पतालों में बेड, ऑक्सिजन, रेम्डेसिविर की किल्लत समेत लोगों को कई मोर्चों पर जूझना पड़ा रहा है और इन कमियों के कारण मौत के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद का  है जहां, ऑक्सिजन की कमी के कारण 6 लोगों की अकाल मौत हो गई।  

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को कोरोना के 6 मरीजों की मौत हो गई है। मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी से उन्होंने अपनों को खो दिया है। उन्होंने सरकार और अस्पताल को इन मौतों के लिये जिम्मेदार बताया है।

हालांकि मुरादाबाद के अस्पताल में मृतकों के परिजनों की शिकायतों के ठीक विपरीत अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

इससे पहले भी आगरा समेत कई शहरों के अस्पतालों में भी ऑक्सिजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमितों की मौत की शिकायत सामने आयी थी। योगी सरकार हर रोज दावे कर रही है कि यूपी में कोरोना काल में सब कुछ ठीक है लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के दावों से ठीक उलट नजर आ रहे हैं।










संबंधित समाचार