जेल में बंद माफिया डॉन बजरंगी ने जतायी अपने एनकाउंटर की आशंका, कोर्ट में दी अर्जी

डीएन संवाददाता

यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ शुरू किये गये एनकाउंट अभियान ने कई माफियाओं की नींद हराम कर दी है। जेल में बंद माफिया डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पूरी खबर....

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी (फाइल फोटो)
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: झांसी जेल में बंद माफिया डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी ने वाराणसी एडीजे-4 की कोर्ट में अर्जी देकर सुरक्षा की मांग की है। जेल में बंद माफिया डॉन ने आशंका जताई है कि पेशी के दौरान उसका एनकांउटर किया जा सकता है।

वाराणसी एडीजे 4 की कोर्ट को दिये प्रार्थना पत्र में बजरंगी ने कहा है कि एसटीएफ जेल में बंद कैदियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है। मामले के प्रकाश में आने के बाद कोर्ट ने आईजी जेल से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 23 मई को होगी।

गौरतलब है कि मुन्ना बजरंगी साल 2009 से जेल में बंद हैं। झांसी जेल में उसको 2016 में शिफ्ट किया गया था।   










संबंधित समाचार