लखनऊ: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया राम जानकी मंदिर के जीर्णोधार का शिलान्यास

यूपी हलवाई महासभा द्वारा कराया जा रहा राम जानकी मंदिर निर्माण के मौके पर मंदिर का शिलान्यास और भूमि-पूजन का कार्य भी किया गया।

Updated : 9 July 2017, 4:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: ऐशबाग स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर का पुनर्निर्माण यूपी हलवाई महासभा द्वारा कराया जा रहा है। राम जानकी मंदिर निर्माण के मौके पर मंदिर का शिलान्यास और भूमि-पूजन का कार्य यूपी के डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..

यज्ञसैनी वैश्य युवा समिति करा रही है मंदिर का पुनर्निर्माण

ऐशबाग स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर का पुनर्निर्माण यज्ञसैनी वैश्य युवा समिति की ओर से कराया जा रहा है। मंदिर के पुनर्निर्माण मे समाज के लोग खुलकर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में ओम प्रकाश गुप्त समिति अध्यक्ष,राम कुमार गुप्ता महामंत्री,प्रवीन गुप्ता कोषाध्यक्ष,के अलावा नीरज गुप्ता,हरि श्याम और अमित गुप्ता और समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।

गुरूपूर्णिमा के मौके पर हवन-पूजन के बाद किया गया प्रसाद वितरण

डिप्टी सीएम के द्वारा भूमि-पूजन किये जाने के बाद यज्ञसेन महाराज का पूजन और हवन किया गया।

इसके बाद सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के भूमि-पूजन के लिये आये डिप्टी सीएम ने मंदिर-निर्माण मे अपनी ओर से भी सहयोग किये जाने का आश्वासन लोगों को दिया।

Published : 
  • 9 July 2017, 4:00 PM IST

Related News

No related posts found.