लखनऊ: अमीर बनने के लिये महिला संग वसूलने लगा रंगदारी, पहुंचा जेल

डीएन संवाददाता

कृष्णानगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम कार्ड के सहारे एक महिला के साथ मिलकर लोगों को फोन कर रंगदारी मांगता था और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था।

गिरफ्तार बदमाश
गिरफ्तार बदमाश


लखनऊ: कृष्णानगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम कार्ड के सहारे लोगों को फोन पर रंगदारी मांगता था और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। गिरफ्तार अपराधी का नाम रंजीत यादव है, जो लखनऊ का रहने वाला है। इस मामले में गिरफ्तार अपराधी ने अपनी एक महिला साथी का भी हाथ बताया है, जिसका नाम  विभा है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है। 

 आर्थिक तंगी को दूर करने के लिये अपनाया जुर्म का रास्ता

यह भी पढ़ें | UP: बीएसपी के पूर्व MLC रामू द्विवेदी तीन साथियों संग लखनऊ से गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी रंजीत यादव का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। वह कुछ दिनों पहले ही किसी मामले में जेल में बंद था और अभी हाल ही में छूट कर आया है। आरोपी रंजीत यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जेल से बाहर आने पर वह भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, इसलिये जल्द और ज्यादा पैसा कमाना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात विभा नाम की एक महिला से हुई, जिसका अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था और दोनों करीब 3-4 साल से अलग रह रहे थे। इसी बीच दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गये।

पत्नी ने पति को फंसाने के लिए रचा षड्यंत्र

यह भी पढ़ें | आईएएस अनुराग तिवारी केस में नया खुलासा, यूपी पुलिस पर लगे आरोप

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि विभा ने अपने पति विकास को फंसाने की नीयत से उसके दस्तावेजों पर एक सिम कार्ड खरीदा। इस मामले में आरोपी रंजीत यादव ने भी उसका साथ दिया। फर्जी सिम कार्ड से फोन कर दोनों आरोपियों ने रोड़वेज प्रबंधक देवेंद्र गर्ग और श्यामलाल ज्वैलर्स के मालिक अंकुर आनन्द को फोन कर रंगदारी की मांग की। रंगदारी न देने पर दिवाली से पहले दोनो के पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी गयी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 54,549 सहित धारा 307,507 और 387 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। 










संबंधित समाचार