Covid-19 in UP: यूपी में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी पहुंच गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी बढ़ी है (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी बढ़ी है (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी पहुंच गई है। यूपी में पिछले  24 घंटे में कोविड संक्रमण से प्रदेश में 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में पिछले  24 घंटे में कोरोना के 2,54,044 सैं पल की जांच की गई। अब तक 9,58,05,123 सैंपल की जांच की गई है। राज्य में कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी दर्ज की गई है। 

उन्होंने कहा कि यूपी में अब तक 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की 13,54,55,942 पहली डोज़ दे चुके हैं। इनमें से 8,31,73,093 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई। कल प्रदेश में 24,91,529 डोज़ लगाई गई। 2,69,636 लोगों को प्रीकॉशन डोज़ लगा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 15-18 साल के बीच आने वाले  43,55,278 बच्चों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है।

 










संबंधित समाचार