सीएमओ आफिस में तैनात संविदा कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर किया कार्य बहिष्कार

लखनऊ के सीएमओ आफिस में तैनात संविदा कर्मचारियों ने महीनों से वेतन न मिलने पर काम ठप कर धरना- प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले में स्वास्थ्य विभाग पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2017, 6:44 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मंगलवार को सीएमओ आफिस में मुख्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महीनों से वेतन न मिलने से नाराज होकर धरना-प्रदर्शन किया। सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए अस्थाई तौर पर मैन पावर उपलब्ध कराने का समझौता किया गया है। 

सविंदा कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग प्रशासन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

सविंदा कर्मचारियों के मुताबिक, उनको 325 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान देने के लिए बोला गया था। लिहाज़ा उनको अब 283 रूपये देने की बात सामने आ रहीं है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जुलाई माह से अब तक कोई वेतन नहीं प्रदान किया गया है। जिसके कारण सविंदा कर्मचारियों ने नाराज़ होकर काम बंद कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान सविंदा कर्मचारी राकेश कुमार ने बाताया कि कुल मिलकर 225 संविदाकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनको जुलाई माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी बात सीएमओ से भी हुई है। जिस पर उन्होंने आशा सिक्योरिटी एंजेसी से मिलने का प्रस्ताव भी रखा है। 

No related posts found.