यूपी में बदला मुख्यमंत्री कार्यालय का पता, सीएम योगी नये ऑफिस में शिफ्ट

उत्तर प्रदेश में मंगलवार से मुख्यमंत्री कार्यालय का पता बदल दिया गया है। सीएम योगी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर नये कार्यालय में बैठना शुरू कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें, क्यों बदला गया कार्यालय..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2018, 1:52 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार से मुख्यमंत्री कार्यालय का पता बदल गया है। सीएम योगी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर नये कार्यालय में बैठना शुरू कर दिया है। सीएम योगी ने मंगलवार से लोकभवन के पंचम तल में स्थित ऑफिस में बैठना शुरू कर दिया है। सीएम पहले लाल बहादुर शास्त्री भवन के पंचम तल पर बैठते थे।

नवरात्र के पवित्र अवसर पर सीएम योगी के अलावा उनके केबिनेट और अफसर एनेक्सी सचिवालय से विधान भवन के ठीक सामने पांच मंजिला लोकभवन में शिफ्ट हो गये हैं। यह बदलाव सीएम योगी समेत उनकी कैबिनेट के लिये शुभकारी हो, इसलिये ही शिफ्टिंग के लिये नवरात्र का शुभ अवसर चुना गया। विधी-विधान के साथ सीएम कार्यालय नये लोक भवन में चला गया। लोकभवन में इसके लिये व्यापक तैयारियां की गयी थी।

सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा लोकभवन में कार्यालयों का भी आवंटन कर दिया गया है। एनेक्सी सचिवालय की तरह ही लोकभवन में भी सीएम कार्यालय पांचवे तल होगा और कैबिनेट बैठक भी पंचम तल पर ही होगी। जबकि अन्य छोटे-बड़े अधिकारी चौथे तल पर बैठेंगे। प्रथम तल पर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव, विशेष सचिव जैसे बड़े ब्यूरोक्रेट्स, उनके स्टाफ और सीएम के ओएसडी बैठेंगे। 

द्वितीय तल पर सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव नियुक्ति विभाग, अनु सचिव समेत उनका स्टाफ और कम्प्यूटर सेल के लोग बैठेंगे। तृतीय तल पर एनआईसी, प्रतीक्षालय और अन्य सचिव बैठेंगे।
 

No related posts found.