Covid-19 in UP: सीएम योगी ने की यूपी में कोविड-19 की समीक्षा, राज्य के ये जिले हुए कोरोना मुक्त, देखिये लिस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर की समीक्षा की और राज्य में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण को लेकर संतोष जताया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी के कौन-कौन जिले हो चुके हैं कोरोना से मुक्त

Updated : 12 August 2021, 3:43 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कोरोना नियंत्रण की दिशा में यूपी की योगी सरकार द्वारा किये जा रहे त्वरित उपायों के लगातार बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोन ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण अभियान के कारण अब राज्य में कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 500 से भी कम हो गई है। इसके साथ ही राज्य के कई जनपद कोरोना से लगभग मुक्त भी हो चुके हैं।

रिकवरी दर 98.6 फीसदी

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में घटते मामलों पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन औसतन ढाई लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है।

नए कोरोना संक्रमित

राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल एक्टिव मामलों की संख्या 500 से भी कम हो गई है। इस दौरान कुल 43 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 71 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के चलते सरकार द्वारा कई प्रतिबंधों को हटाने की प्रक्रिया भी जारी है। 

कोरोना मुक्त जनपद

ताजा जानकारी के अमुसार उत्तर प्रदेश को जो जनपद कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, उनमें अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र शामिल है। इन जनपदों में फिलहाल कोविड संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। 

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोविड से बचाव में टीकाकरण बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में तेज टीकाकरण की नीति अपनाई गई है। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 55 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। चार करोड़ 68 लाख 24 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 87 लाख से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज प्राप्त कर चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने की आवश्यकता है। 

Published : 
  • 12 August 2021, 3:43 PM IST

Related News

No related posts found.