Study Tips: पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता? जानिए एकाग्रता बढ़ाने के 5 Scientific तरीके
सोशल मीडिया के कारण छात्रों की एकाग्रता पर असर पड़ रहा है, लेकिन साइंटिफिक तकनीकों से पढ़ाई आसान हो सकती है। पोमोडोरो, माइंड मैपिंग, फ्लैशकार्ड, सिंगल-टास्किंग और अच्छी डाइट-नींद से फोकस बढ़ता है और पढ़ाई लंबे समय तक याद रहती है।